Tuesday, 22 November 2016

*HINDUISM SEEN FROM WESTERN PERSPECTIVE* - by Francois Gautier

HINDUISM SEEN FROM WESTERN PERSPECTIVE


1) Believe in God ! - Aastik - Accepted
2) Don't believe in God ! - You're accepted as Nastik
3) You want to worship idols - You are a murti pujak.
4) You dont want to worship idols - no problem. You can focus on Nirguna Brahman.
5) You want to criticise something in our religion. Come forward. We are logical. Nyaya, Tarka etc. are core Hindu schools.
6) You want to accept beliefs as it is. Most welcome. Please go ahead with it.
7) You want to start your journey by reading Bhagvad Gita - Sure !
8) You want to start your journey by reading Upanishads - Go ahead
9) You want to start your journey by reading Purana - Be my guest.
10) You just don't like reading Puranas or other books. No problem. Go with Bhakti tradition. (devotion)
11) You don't like idea of Bhakti ! No problem. Do your Karma. Be a karmayogi.
12) You want to enjoy life. Very good. No problem at all. This is Charvaka Philosophy.
13) You want to abstain from all the enjoyment of life & find God - jai ho ! Be a Sadhu, an ascetic !
14) You don't like the concept of God. You believe in Nature only - Welcome. (Trees are friends and Prakriti or nature is worthy of worship).
15) You believe in one God or Supreme Energy. Follow the Advaita philosophy.
16) You want a Guru. Go ahead. Do seva & Receive gyaan.
17) You don't want a Guru! Help yourself ! Meditate, Study !
18) You believe in Female energy ! Worship Shakti.
19) You believe that every human being is equal. Vasudhaiva kutumbakam" (the world is a family)
20) You don't have time to celebrate the festival! Don't worry. One more festival is coming! There are multiple festivals every single day of the year.
21) You are a working person. Don't have time for religion. Its okay. You will still be a Hindu.
22) You like to go to temples. Devotion is loved.
23) You don't like to go to temples - no problem. You are still a Hindu!
24) You know that Hinduism is a way of life, with considerable freedom.
25) You believe that everything has God in it. So you worship your mother, father, guru, tree, River, Prani-matra, Earth, Universe!
26) And If you don't believe that everything has GOD in it - No problems. Hinduism Respect your viewpoint.
27) "Sarve jana sukhino bhavantu " (May you all live happily) You represent this! You're free to choose, my dear Hindu!
This is exactly the essence of Hinduism, all inclusive. That is why it has withstood the test of time inspite of repeated onslaught both from within and outside, and assimilated every good aspects from everything. That is why it is eternal !!!
There is a saying in Rigveda, the first book ever known to mankind which depicts the Hinduism philosophy in a Nutshell -" Ano bhadrah Kratavo Yantu Vishwatah"- Let the knowledge come to us from every direction"

Thursday, 3 November 2016

क्रोध

 क्रोध

बुद्ध ने कहा है कि जब मैंने जाना तो मैंने पाया है कि अदभुत हैं वे लोग, जो दूसरों की भूल पर क्रोध करते हैं! क्यों? तो बुद्ध ने कहा कि अदभुत इसलिए कि भूल दूसरा करता है, दंड वह अपने को देता है। गाली मैं आपको दूं और क्रोधित आप होंगे। दंड कौन भोग रहा है? दंड आप भोग रहे हैं, गाली मैंने दी! क्रोध में जलते हम हैं, राख हम होते हैं, लेकिन ध्यान वहां नहीं होता! इसलिए धीरे-धीरे पूरी जिंदगी राख हो जाती है। और हमको भ्रम यह होता है कि हम जान गये हैं! हम जानते नहीं-- क्रोध की सिर्फ स्मृति है और क्रोध के संबंध में शास्त्रों में पढ़े हुए वचन हैं और हमारा कोई अनुभव नहीं। जब क्रोध आ जाये तो उस आदमी को धन्यवाद दें, जिसने क्रोध पैदा करवा दिया, क्योंकि उसकी कृपा, उसने आत्म-निरीक्षण का एक मौका दिया; भीतर आपको जानने का एक अवसर दिया। उसको फौरन धन्यवाद दें कि मित्र धन्यवाद, और अब मैं जाता हूं, थोड़ा इस पर ध्यान करके वापस आकर बात करूंगा। द्वार बंद कर लें और देखें कि भीतर क्रोध उठ गया है। हाथ-पैर कसते हों, कसने दें; क्योंकि हाथ-पैर कसेंगे। हो सकता है कि क्रोध में, अंधेरे में, हवा में, घूंसे चलें; चलने दें। द्वार बंद कर दें और देखें कि क्या-क्या होता है। अपनी पूरी पागल स्थिति को जानें और पागलपन को पूरा प्रकट हो जाने दें अपने सामने। तब आप पहली बार अनुभव करेंगे कि क्या है यह क्रोध। जब आप इस पागलपन की स्थिति को अनुभव करेंगे तो कांप जायेंगे भीतर से, कि यह है क्रोध। यह मैंने कई बार किया था, दूसरे लोगों ने क्या सोचा होगा! मनोवैज्ञानिक कहते हैं, क्रोध संक्षिप्त रूप में आया हुआ पागलपन है, थोड़ी देर के लिए आया हुआ पागलपन है, क्षणिक पागलपन है। क्षण भर में आदमी उसी हालत में हो गया, जिस हालत में कुछ लोग सदा के लिए हो जाते हैं। क्रोध में जलते हुए आदमी में और पागल आदमी में मौलिक अंतर नहीं है। अंतर सिर्फ लंबाई का है। पागल आदमी स्थायी पागल है, क्रोधी आदमी अस्थायी पागल है। दूसरे ने आपको क्रोध में देखा होगा, इसलिए दूसरे कहते है कि यह बेचारा कितना पागल हो गया है, यह क्या करता है? आपने कभी देखा है अपने को? अतः द्वार बंद कर लें। और अपनी पूरी हालत को देखें कि यह क्या हो रहा है। और रोकें मत, प्रकट होने दें, जो हो रहा है। और उसका पूरा निरीक्षण करें, तब आप पहली दफा परिचित होंगे, यह है क्रोध।

नेति-नेति प्रवचन 16

Sunday, 30 October 2016

दबाव रहित पछतावा रहित जीवन: भगवन कृष्णा और भगवन बुद्ध से जवाब

दबाव रहित पछतावा रहित जीवन

अगर आज के समय में हम में से किसी को भी भगवन कृष्णा और भगवन बुद्ध से आज के सन्दर्भ में प्रश्न पूछा जाये तो उसका क्या जवाब मिलेगा

​१. आप - मुझे खाली समय ​और सुकून नहीं मिल पा रहा। जीवन बेहद ​जटिल हो गया है।

कृष्ण- गतिविधियां और एक ही ढर्रें पर किए जा रहे काम आप को व्यस्त रखते हैं लेकिन
​ जैसे ही ​ उत्पादकता ​बढाती है या आप सृजन कर कोई नया कदम उठाते हैं ​​तो आपको खाली समय का अभ्यास भी हो जाता है और जीवन बोझिल भी नहीं लगता। सृजन से नयी ऊर्जा मिलती है

2. आप- आजकल के समय में जीवन इतना जटिल क्यों हो गया है।

कृष्ण- जीवन का आंकलन करने से जीवन जटिल और भारी हो जाता है। हमें जीवन को सिर्फ जीना चाहिए।

3. आप- हम लगातार नाखुश क्यों रहते हैं?

कृष्ण- चिंता करना तुम्हारा स्वभाव हो चुका है, और यही कारण है की तुम हमेशा दुखी रहते हो।

4 आप- अच्छे और भले लोग ही हमेशा पीड़ित क्यों होते हैं?

कृष्ण- जिस तरह किसी भी हीरे को बिना रगड़े तराशा नहीं जा सकता। सोना भी आग में तपकर ही खरा सोना कहलाता है, उसी तरह भले लोगों को भी कई परीक्षणों से गुज़रना पड़ता है, वे पीड़ित नहीं होते हैं। इन अनुभवों से उनका जीवन कटु नहीं होता ब्लकि और बेहतर होता है।

5. आप- आपके कहने का अर्थ है की इस तरह के अनुभव उपयोगी होते हैं।

कृष्ण- हां, हर प्रकार
​का अनुभव एक​ ​कड़वा शिक्षक है। ​ज़िन्दगी पहले परीक्षा ​लेती ​ है और बाद में पाठ ​पढ़ाती ​ है।

6. आप- जीवन में इतनी सारी परेशानियों के कारण हमें पता ही नहीं चलता है की हम किस दिशा में जा रहे हैं....

कृष्ण- अगर तुम सिर्फ सतही तौर पर चीज़ों को देखोगे तो तुम्हें कभी भी दिशा नहीं समझ आएगी। अपने अंदर देखो। आंखों की मदद से हम सिर्फ देख सकते हैं लेकिन अपने अंदर हृदय में झांकने से हमें रास्ता मिलता है, अपने आत्मा निरक्षण के कारन हमे ​रास्तों को चुनने में मदद मिलती है

7. आप- अधिक चोट क्या सही दिशा में जाने से ​लगाती है या ​असफलता ​मिलाने से लगती है?

कृष्ण- सफलता वो पैमाना है जो दूसरों द्वारा निर्धारित किया जाता है वहीं संतुष्टी का पैमाना आप खुद तय करते हैं।

8. आप- कठिन समय में आप खुद को प्रेरित कैसे रख सकते हैं?

कृष्ण- हमेशा यह देखों की तुम कितनी दूर तक आ चुके हो, इसकी अपेक्षा अगर तुम देखोगे की कितनी दूर और जाना है तो तुम चिंतित होगे। हमेशा अपनी सफलताओं को गिनों, असफलताओं को गिनने से निराशा मिलेगी।​ सफलताएं आपकी क्षमता और आपके मनोनुकूल होने की अवस्था को बताती हैं ​

9. आप- लोगों के बारे में क्या चीजें हमें आश्चर्य में डालती हैं?

कृष्ण- जब वे कष्ट में होते हैं तो वे पूछते हैं की “,मैं ही क्यों "? जब वे उन्नति करते हैं तब वे यह कभी नहीं पूछते की “,मैं ही क्यों" ?

10. आप- मैं अपने जीवन से सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

कृष्ण- अपने भूतकाल का सामना बिना किसी पछतावे के करों। अपने वर्तमान का सामना पूरे आत्मविश्वास के साथ करो। अपने भविष्य की तैयारी निडर होकर करो।

11. आप- एक अंतिम प्रश्न। कभी कभी मुझे लगता है की मेरी प्रार्थनाओं का कोई जवाब नहीं मिलता है।

कृष्ण- कोई भी प्रार्थना अनुत्तरित नहीं होती है। अपने डर को भगाकर आस्था को बनाए रखों। जीवन एक रहस्य है जिसे हमें हल करना है, जीवन कोई समस्या नहीं
​जिसका हमे समाधान खोजना है। रहस्य के कारन ही जीवन हमेशा परिवर्तनशील रहता है, अनुत्तरित रहता है , सुन्दर और अनिश्चित भी रहता है अन्यथा यह एक ढर्रे पर चलता।

अगर कोई एक चीज़ जीवन में स्थिर है तो वह है परिवर्तन और यह परिवर्तन क्या होगा यह किसी को भी नहीं मालूम। जिस दिन हमें अपने जीवन के रहस्य मालूम हो जाएंगे उस दिन जीवन का सौंदर्य समाप्त हो जाएगा.

Friday, 21 October 2016

Everyone's Time Will Come ! सभी का एक दिन समय आएगा, सभी का समय आता है...

Everyone's Time Will Come ! 

सभी का एक दिन समय आएगा, सभी का समय आता है...

New York is 3 hrs ahead of California but it does not mean that California is slow, or that New York is fast. Both are working based on their own "Time Zone."
Some one is still single. Someone got married and 'waited' 10 yrs before having a child, there is another who had a baby within a year of marriage.
Someone graduated at the age of 22, yet waited 5 years before securing a good job; and there is another who graduated at 27 and secured employment immediately !
Someone became CEO at 25 and died at 50 while another became a CEO at 50 and lived to 90 years.
Someone became IAS at the age of 21, and just progressed ahead in the form of hierarchy, someone became IRTS at the age of 30 and went on to change the entire complexion of Indian Railway.
Someone tried six attempts to become IAS, never went on to become successful but what they are now as the founder of world renowned E Commerce company having a net worth of 6000 crores is more than being successful.
Someone studied hard, they never had a good English and Maths, but their Hindi was terrific and preparation equally good, they never qualified for UPSC, but are editors of newspapers which can shake the foundation of governments.
Everyone works based on their 'Time Zone',
People can have things worked out only according to their pace.
Work in your “time zone”.
Your Colleagues, friends, younger ones might "seem" to go ahead of you.
May be some might "seem" behind you.
Don't envy them or mock them, it's their 'Time Zone.'
You are in yours!
Hold on, be strong, and stay true to yourself.
All things shall work together for your good.
You’re not late … You are not early ... you’re very much On time!
The most successful people are the not the ones who qualify CIVIL SERVICES, not all those who qualify for Civil Services become successful. One may not qualify Civil Services, but may become a Member of Parliament at as early as 30 years of age, one may have quit Civil Services, but may earn 1000 crores in 4 years, one may think that they have wasted their time in appearing for Civil Services, but the experience of preparation can make them a world class academician, one may think that that they were unlucky not to have qualified for Civil Services, but then today they grill very known personalities on Live TV debates.
IF YOU QUALIFY FOR CIVIL SERVICES, ITS GOOD, IF YOU DONT, ITS EVEN BETTER.
YOUR TIME WILL COME.
Stay blessed.
You Are In Your Time Zone

Tuesday, 11 October 2016

रावण बनना भी कहां आसान...

रावण बनना भी कहां आसान.

रावण बनना भी कहां आसान.

रावण में ज्ञान और विद्वता का अम्बार था लेकिन उसका दुरुपयोग करने का संस्कार नहीं था
रावण में अहंकार था, तो पश्चाताप भी था
रावण में ज्ञान और विद्वता का शक्ति थी तो एक मनुष्य जैसे बच्चे के सामान ज़िद भी थी
रावण की सोच अगर सामान्य होती तो वह एक व्यक्ति होता वह देवतुल्य था क्योंकि वह दस अलग दिमाग से, (दशानन) दस अलग अलग परिप्रेक्ष्य से सोच सकता पर इस सोच को सच्चाई से बताने का सहस भी था
रावण में अपने को श्रेष्ठ कहने की क्षमता थी तो अपने नश्वर होने का एहसास भी था
रावण शक्ति का प्रतीक था उसका प्रतिबिम्ब था पर उसे अपने लोगों से कमज़ोर भी था
रावण में सोने की नगरी बनाने का सृजन था वैभव को प्रतिलक्षित करने का मन था तो तपस्या करने की और वैभव से अलग रहने की दृढ़ता भी थी
रावण में वासना थी, तो संयम भी था
रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी, तो बिना सहमति पराए स्त्री को स्पर्श न करने का संकल्प भी था
सीता जीवित मिली ये राम की ताकत थी, पर पवित्र मिली ये रावण की मर्यादा थी
राम,
तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब "बाहर" रखता था..
महसूस किया है कभी उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बार बार पूछ रहा था.....
"तुम में से कोई राम है क्या?"